रणवीर

दीपिका पादुकोण को लेकर हाल ही में एक उनकी लव स्टोरी से जुडी खबर सामने आई है। लेकिन ये खबर रणवीर सिंह नहीं, रणबीर कपूर से जुड़ी है। हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं।

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बांग्लादेश के लिए एक साबुन का विज्ञापन किया है। जहाँ उनकी कुछ तस्वीर ली गई है, उसमे एक बात सामने आई है। दरअसल, इस तस्वीर में दीपिका की गर्दन के पीछे बना वो टैटू नजर नहीं आ रहा है, जो उन्होंने रणबीर कपूर ने नाम पर बनवाया था।

रणवीर

दीपिका की गर्दन पर बने इस टैटू में RK लिखा था। दोनों अक्सर साथ दिखते थे और एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे थे। लेकिन फिर अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर अपनी कोस्टार कटरीना कैफ के करीब आते चले गए और दीपिका के प्यार की निशानी यानी इस RK टैटू की भी रणबीर ने कद्र नहीं की।

वैसे अब जब यह टैटू दीपिका की गर्दन पर नजर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब साफ है कि जैसा वह दिखाती है, उनके मन में किसी पुरानी बात को लेकर कोई कड़वाहट नहीं है।

रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह में अपना प्यार मिला। पहले रणवीर की खुल्लम खुल्ला प्यार वाली हरकतों पर कतराने वाली दीपिका बाद में उनके साथ खुलकर लोगो में आने लगीं। अचानक इस विज्ञापन की तस्वीरों ने फिर उसकी याद दिला दी।