चार साल पहले 16 मई 2013 को आज ही के दिन आईपीएल में मैच फिक्सिंग की एंट्री हुई थी और इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ का नाम भी सामने आया था। एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी खिलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण भी गिरफ्तार हुए थे। आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को मुंबई में गिरफ्तार किया था।
उसी दिन ‘संजय दत्त का कोर्ट में होने वाले सरेंडर’ की खबर पर सबकी नजर थी लेकिन उस एक और खबर आई आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की। फिक्सिंग में श्रीसंत के बाद एक और बड़ा नाम बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम शामिल हो गया था। उनको आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग कांड में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस की करीब 6000 पेज की चार्जशीट में इन खिलाड़ियों के साथ 39 दूसरे लोगों को भी आरोपी बनाया गया। 10 जून 2013 को इन तीनों श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को जमानत मिली थी।
25 जुलाई 2015 को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आरोपी श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण पर लगे पुलिस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
18 अप्रैल 2017 को बीसीसीआई ने एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। फिक्सिंग में फंसने के बाद काफी लंबे समय तक इन खिलाड़ियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। फिक्सिंग के तार केवल इन तीन खिलाड़ियों तक ही नहीं जुड़े थे जैसे-जैसे केस की छानबीन आगे बढ़ी, इसमें कई और बड़े नाम सामने आते रहे। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।