नई दिल्ली: फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने आम जनता को ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को भी अपना दीवाना बना दिया है।बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर तो इस फिल्म का जादू सिर पर चढ़कर बोल रहा है।
बताया जा रहा है कि बाहुबली 2 देखने के बाद आलिया भट्ट फिल्म के निर्देशक एस.एस राजामौली की प्रशंसा करती नहीं थक रही हैं। और तो और एक्टर प्रभास से वो इतनी प्रभावित हो गई हैं कि खुद वो उनका जबरा फैन मानने लगी हैं। वो प्रभास की जमकर तारीफें कर रही हैं।
आलिया प्रभास से इस कदर प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि वो आने वाले समय में प्रभास के साथ काम करना चाहती हैं।
आलिया रविवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात कर रही थीं, जब उनके एक प्रशंसक ने उनसे ‘बाहुबली 2 : द कॉनक्लूजन’ को एक शब्द में बताने के लिए कहा, तो इस पर आलिया ने कहा, ‘रॉक-बस्टर। ‘ इतना ही नहीं, उन्होंने तो प्रभास को दक्षिण भारतीय फिल्मों का सबसे पसंदीदा एक्टर भी करार दे दिया।
आपको बता दें कि आलिया अभी ‘ड्रैगन’ और ‘गुल्ली बॉय’ फिल्म में व्यस्त हैं।