इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के सीजन-10 में फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में महाराष्ट्र के अंडर-19 खिलाड़ी नयन शाह गिरफ्त में आया था। नयन ने कबूल किया है कि उसके सट्टेबाजों से रिश्ते रहे हैं और वह मैचों के नतीजे को प्रभावित करने के लिए पिचों से छेड़छाड़ करवाता था। उसने यह भी खुलासा किया है कि सट्टेबाजी का इनका हेड पिच पर तेजाब डलवाना चाहता था। इस सट्टेबाज का नाम बंटी खंडेलवाल बताया जा रहा है। जो इसका मास्टर माइंड बताया जा रहा है। यह बात एक ऑडियो क्लिप में सामने आई है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान बंटी पीच पर तेजाब डलवाना चाहता था।
कानपुर पुलिस के मौजूद इस ऑडियो में बंटी आईपीएल खिलाड़ी नयन से फोन पर कहता है, ‘तू चाहे पिच में तेजाब जलवा, तुम्हारी वजह से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।’ बंटी खंडेलवाल नयन शाह का हैंडलर था। उसने यह भी स्वीकार किया है कि मैच फिक्सिंग के लिए आईपीएल में खेलने वाले दो खिलाड़ी भी तैयार हो गए थे।
मामले की जांच यूपी एटीएस तेजी से जांच कर रही है। इसके साथ ही बंटी खंडेलवाल की तलाशी में पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। इसके तहत यूपी, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई है। बंटी को आखरी बार राजस्थान में सवाई माधोपुर में देखा गया था। उसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर के होटल लैंडमार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद करीब 72 की फुटेज को पुलिस ने देखा है। इस सीसीटीवी फुटेज में नयन शाह के साथ एक चौथा व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है।
यूपी पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए आठ टीम बनाई हैं, जो गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई शहर में छापेमारी कर रही हैं। आने वाले दिनों में दो अन्य खिलाड़ियों से भी पूछताछ की जा सकती है। उसने पुलिस को बताया कि सभी मैचों के लिए उसने बड़े सट्टेबाजों से कॉन्ट्रैक्ट लिया था।