कल आईपीएल में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया। 169 के जवाब में पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।
इस मैच में धोनी ने फुर्ती दिखाई और एक जबरदस्त स्टंपिंग की और दिल्ली के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को वापस भेज दिया। कोरी का पैर सेकंड से कम वक़्त के लिए था और धोनी ने बड़ी ही फुर्ती से स्टंप की बेल्स उड़ा दी। लेकिन मैच में एक ऐसा ही वाक्या हुआ जिसमे धोनी चूक गए थे। जी हाँ, आपने सही पढ़ा धोनी चूक गए थे और पेट कमिंस को रन आउट नहीं कर पाए।
— Cricket Shots (@cric_shots) May 13, 2017