सलमान खान की दो फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं। ये फिल्में हैं ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर जिंदा है’। इस बीच सलमान खान ने कैटरीना कैफ को लेकर एक ट्वीट किया है।
सलमान खान ने अपने ट्वीटर पेज पर कैटरीना कैफ की एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा है कि ‘मैं भी कितना ट्यूबलाइट हूं, जो ये तक न जान पाया कि टाइगर की टाइगरैस कितनी ठग है।’
I'm such a big Tubelight that I just got to know that Tiger's tigress is a Thug pic.twitter.com/MU1V5868eT
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 12, 2017
दरअसल, कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ उनकी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है में काम कर रही हैं। वहीं इसी बीच आमिर खान ने भी गुरुवार को ट्वीट कर इस बात को कंफर्म कर दिया है कि कैटरीना कैफ ही उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की आखिरी ठग होंगी।
सलमान खान का यह ट्वीट इसी को लेकर है। सलमान ने अपने एक ट्वीट में अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’, ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ-साथ आमिर खान और कैटरीना की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का भी प्रमोशन कर दिया है।