पटेल

आज आईपीएल में 53वां मैच गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच शाम 4 बजे से खेला जायेगा।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की करना चाहेगा। अगर आज सनराइजर्स हैदराबाद मैच हारता है तो पुणे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगा और सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब की हार पर आश्रित हो जाएगी। क्योंकि अगर हैदराबाद आज का मैच हारेगी तो 14 तारिक को होने वाला पुणे और पंजाब के बीच मैच ममें अगर पंजाब हारेगी तभी हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पायेगी।

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अब तक रन बनाने के मामले में काफी आगे चल रहे हैं। वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जमाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की और वो अभी तक 12 मैच में 53.50 के औसत से 535 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर हैदराबाद के ही खिलाड़ी शिखर धवन हैं। धवन ने 12 मैचों में 40.90 के औसत के साथ 450 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कब्जा है। भुवनेश्वर 12 मैचों में 14.47 की औसत से 23 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.93 के इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं।

ऐसे में गुजरात के सामने बड़ी चुनौती है लेकिन ये गुजरात का लीग का आखिरी मैच है और वो उम्मीद करेगी की उनकी विदाई जीत के साथ हो।

गुजरात की टीम: इशान किशन, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आरोन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थम्पी, अंकित सोनी (संभावित टीम)

हैदराबाद की टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजिस हेनरीक्स, युवराज सिंह, मोहम्मद नबी / केन विलियमसन, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, राशिद खान।