दिल्ली की पारी के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर स्टोक्स ने हवा में सुपरमैन की तरह उछलते हुए उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा, ये कैच मोहम्मद शमी का था जो बॉउंड्री लाइन पर पकड़ा गया। बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया और फील्डिंग भी ऐसी कि मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ ख़ुशी से झूम उठे।
दरअसल, जयदेव उनादकट के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर शमी ने लेग साइड पर एक बहुत ही तेज शॉट जड़ा जो सीमा रेखा के बाहर जा रहा था। लेकिन स्टोक्स ने सुपरमैन की तरह उछलते हुए अपनी शानदार फील्डिंग के ज़रिए उसे विकेट में तब्दील कर दिया।
VIDEO: Mr. Unbelievable – Ben Stokes special on the boundary ropes… This one definitely in the running for the best catch of the season. You could watch this on repeat Rising Pune Supergiant #IPL
Posted by IPL – Indian Premier League on Friday, May 12, 2017
आईपीएल सीजन 10 के 52वें में दिल्ली डेयरडेविल्स के 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच को 7 रनों से जीत लिया। 169 के जवाब में पुणे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।
धोनी का रन आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट-
पुणे जीत के लगभग नजदीक पहुंच गयी थी तभी शमी के एक थ्रो ने दिल्ली को धोनी के रूप में बड़ी सफलता हासिल हो गई। धोनी 5 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पुणे के कैप्टन स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। स्मिथ को नदीम ने LBW आउट किया।
पुणे की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनोज तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक जीत का प्रयास करते रहे। तिवारी ने मैच के लास्ट ओवर में लगातार 2 छक्के मारकर पुणे की उम्मीदों को एक बार फिर से जगा दिया था। मगर तिवारी 45 गेंद में 60 रनों की पारी खेलकर पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
दो गेंदबाजों ने झटके 2-2 विकेट-
टॉस हारकर फिल्डिंग करने उतरी पुणे की टीम के दो गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए। जयदेव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी तरह बेन स्टोक्स ने भी 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि एडम जम्पा, क्रिश्चियन और वाशिंगटन को 1-1 विकेट मिले।