कॉन्सर्ट

जस्ट‍िन बीबर का कॉन्सर्ट 10 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पूरा हुआ जिसको लेकर उनके फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज था। इस कॉन्सर्ट में करीब 50 हजार लोग पहुंचे थे। बता दें कि इस कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 76 हजार का था जबकि सबसे सस्ता टिकट 4000 रूपए का था। इन सब का फायदा महाराष्ट्र सरकार को भी हुआ। खबर है कि इस इवेंट से राज्य को 3.8 करोड़ का एंटरटेनमेंट टैक्स मिला है।

यह भी पढ़ें: बीबर के शो से नाखुश हैं सोनाली बेन्द्रे!, ट्वीट कर कहा : टाइम बर्बाद हो गया

जस्टिन ने भारत आने से पहले आयोजक्को को लम्बी चौड़ी लिस्ट थमा दी थी। जिसमे बहुत ही बाड़ी बड़ी मांगे थीं जिसमे से जेड प्लस सिक्यूरिटी, 2 होटलों में 13 कमरे, प्राइवेट जेट भी था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीबर के साथ उनके परिवार और टीम के करीब 120 लोग भारत आए थे। पूरी डिमांड लिस्ट यहाँ देखें

यह भी पढ़ें: बैसाखी के सहारे जस्टिन बीबर का शो देखने पहुंचे थे अर्जुन तेंदुलकर

पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपने शो के दौरान जहां इंडिया वालों का दिल जीता वहीं इंडिया वालों ने भी उनका दिल जीत लिया। जस्टिन ने मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी। इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है जस्टिन बीबर ने भारतीय लड़की से की है शादी?

शो बाद बाद जस्टिन अपना बाकी बचा टूर छोड़कर ही जस्टिन बीबर प्राइवेट प्लेन से वापस लौट गए। कहा जा रहा था कि जस्टिन इस कॉन्सर्ट के बाद आगरा जायेंगे।

यह भी पढ़ें: इंडिया के दीवाने हुए जस्टिन, कहा : ‘थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा’

पर्पज टूर के तहत इंडि‍या आए जस्ट‍िन मुंबई के बाद कुछ दिन रुकेंगे। इस दौरान वह दिल्ली, आगरा और जयपुर जाने वाले थे। लेकिन अब खबर आई है कि जस्ट‍िन ने ये पूरा प्लान बदल दिया और कॉन्सर्ट के बाद रात में ही इंड‍िया से निकल गए हैं।