आज आईपीएल का 52वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच कुछ ही देर में खेला जायेगा। राइजिंग पुणे सुपरजायंट अंकतालिका में16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स 10 अंकों के साथ छठवें नंबर पर बकरार है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में इमरान ताहिर नहीं खेल रहें हैं और इमरान ताहिर के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा खेल रहें हैं।
इस मैच में में पुणे अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहेगी और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई भी करने की कोशिश करेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, सहबाज नदीम , पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान, मोहम्मद शमी।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), एमएस धोनी(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकत, एडम जंपा।