कमेंटेटर

इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली ने कई मैच एक तरफा कर दिए हैं। कभी 200 से ज्यादा रनों को आसानी से हासिल कर लेना तो कभी मात्र 67 और 66 के रनों पर ऑल आउट हो जाना। इसी को देखते हुए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया डी और खुद ही इस प्रतिक्रिया का शिकार हो गए।

दरअसल, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने युवा खिलाड़ियों से भरी दिल्ली टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम मैनेजमेंट की सोच पर इशारों- इशारों में सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि, ‘आप युवाओं खिलाड़ियों से प्रतिभा के प्रदर्शन और निरंतरता की कमीं दोनों पाते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवाओं की प्रतिभा को देखते हुए उन पर दांव लगाया, लेकिन निरंतरता की कमी को ठीक करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों पर निवेश नहीं किया।’ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का यह कमेंट राहुल द्रविड़ के उपर निशाना माना जा रहा है। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का यह कमेंट राहुल द्रविड़ के उपर निशाना माना जा रहा है।

आकाश चोपड़ा के इस कमेंट के बाद ट्विटर यूजर्स राहुल द्रविड़ के समर्थन में आ गए और कमेंटेटर को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद सिर्फ 10 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो उसे इस तरह के कमेंट करने का हक़ नही होना चाहिए।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व एक समय में भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर और हेड कोच हैं, और भारत की अंडर-19 टीम के भी कोच हैं। उनही के कारण ही रिषभ पंत, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं। राहुल द्रविड़ हमेशा से उभरते खिलाड़ियों को मौका दिए जाने के पक्ष में रहे हैं।