कल आईपीएल में खेले गए 51वें मैच में पंजाब को 7 रन से मात दी। इस मैच के हीरो ऋद्धिमान साहा रहें। उन्होंने इस मैच में नाबाद 93 रनो की पारी खेली। साहा ने अपनी 55 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये। पंजाब की टीम ने तीन विकेट पर 230 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई छह विकेट पर 223 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने उतरेगी पुणे की टीम
मुंबई ने लक्ष्य के जवाब में अच्छी शुरुआत की थी। पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस ने टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दी। पर पार्थिव के आउट होने के बाद थोड़ी देर बाद सिमंस भी चलते बने। सिमंस कैच आउट हुए उनका कैच मार्टिन गुप्तिल ने लिया। गुप्टिल ने बॉउंड्री लाइन पर यह कैच पकड़ा।
ये भी पढ़ें: मुंबई के वानखेड़े से थोड़ी दूर रुद्र दांडे ने टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
जब पंजाब कप्तान ग्लेंन मैक्सवेल गेंदबाजी करा रहे थे तब सिमंस ने उनकी लो फुल टॉस गेंद पर शॉट मारा और गेंद छक्के के लिए जा ही रही मार्टिन गुप्टिल ने टाइमिंग के साथ जम्प करके उसको कैच में परिवर्तित कर दिया।
VIDEO: Catch Par excellence… Stunning. Breathtaking. Brilliant. Martin Guptill grabbed a one-handed stunner to leave everyone speechless – Kings XI Punjab #IPL
Posted by IPL – Indian Premier League on Thursday, May 11, 2017