मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच खेले गए मैच में रिकार्ड्स बने लेकिन कामयाबी की कहानी वानखेड़े से मात्र 13 किलोमीटर दूर माटुंगा जिमखाना में हुई। जहां पर खेले गए एक स्कूल लीग टी-20 मुकाबले में 19 साल के क्रिकेटर रुद्र दांडे ने 67 गेंदों में नाबाद 200 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रूद्र से पहले इसी साल फरवरी महीने में खेले गए एक टी-20 मैच में दिल्ली के मोहित अहलावत ने 322 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने उतरेगी पुणे की टीम
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के द्वारा आयोजित आबिस रिजवी चैंपियंस ट्रॉफी सुपर-8 कॉलेज टी-20 टूर्नामेंट में रिजवी और पी डालमिया कॉलेज के बीच खेले गए मैच में रूद्र ने 21 चौके और 15 छक्कों के साथ यह रिकॉर्ड पारी खेली। रुद्र ने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ डाला। रुद्र ने अपना दूसरा सैकड़ा मात्र 28 गेंदों में ठोक दिया।
रुद्र दांडे की इस पारी की दम पर रिजवी कॉलेज ने 20 ओवर में दो विकेट पर 322 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डालमिया कॉलेज की टीम 10.2 ओवर में 75 रन पर ऑलआउट हो गई। रिजवी कॉलेज ने ये मैच 247 से जीता।
ये भी पढ़ें: जूही चावला ने शुरू की अनोखी पहल, छक्के पड़ने पर करेंगी ये….
फर्स्ट क्लास प्लेयर के तौर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के धानुका पाथिराणा के नाम है. धानुका ने साल 2007 में लंकाशायर के लिए खेलते हुए 72 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली थी। इंटरनेशल मैचों में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने आईपीएल में साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी।