बलूचिस्तान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम ब्लास्ट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल भी हो गए हैं। घायलों में पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाक मीडिया के मुताबिक बम ब्लास्ट मस्टंग इलाके में जुमे की नमाज के ठीक बाद हुआ था। पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक संसद के उपसभापति घटनास्थल के पास स्थित एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इस बम विस्फोट के दौरान अन्य वाहनों के साथ ही हैदरी का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कहा, ‘हैदरी के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।’

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनौल्लाह जहरी ने इस हमले की निंदा की है और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी है।