KXIP

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सत्र से ही किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की मालिक प्रीति जिंटा अपनी टीम के लिए एक प्रेरणा शक्ति रही है। अब 10 वें सीज़न में प्रीतिहर गेम में टीम के साथ रहती हैं। आईपीएल के दौरान, वह टीम की भावना को उच्च रखने के लिए अपनी टीम के साथ बहुत समय बिताती है। इस आईपीएल सीजन में भी प्रीति दूसरे आईपीएल सीजन की तरह ही अपना ज़्यादातर समय अपनी टीम ही बिता रही हैं।

हाल में ही ऑस्ट्रेलियन आल राउंडर मारकस स्टोइनिस ने प्रीति के साथ एक प्रैंक किया। जिसमें एयोन मॉर्गन और बाकी खिलाड़ियों ने उनका साथ दिया। स्टोइनिस ने प्रीति से कहा कि उनको ‘डॉग जॉ’ नाम की एक बीमारी हो गयी थी जिसमें आदमी का चेहरा कुत्ते की तरह हो जाता है। और यहाँ तक कि जब ये बीमारी ठीक हो जाती है तब भी उसके निशान रह जाते हैं।

मॉर्गन ने इस प्रैंक को आगे बढ़ाते हुए प्रीति से उस बीमारी के निशान को छूने के लिए कहा। प्रीति को इस प्रैंक के बारे में नहीं पता था और वो इस बात से भी अनजान थीं कि ये सब रिकॉर्ड हो रहा है। शुरू में उनको हुआ कि ‘डॉग जॉ’ नाम की कोई बीमारी होती भी है। लेकिन बाद में स्टोइनिस और मॉर्गन के चेहरे की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इस बात पर यकीन कर लिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर के चेहरे को छूने के लिए हाथ बढ़ाया। जैसे ही प्रीति ने स्टोइनिस के चेहरे को छुआ, स्टोइनिस ने कुत्ते के भौंकने की आवाज़ निकाली और प्रीति डर गयीं। ये देखकर सभी खिलाड़ी ठहाके मारकर हंसने लगे।

आईपीएल 10 में कड़े मुकाबले के अलावा किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाड़ी भारत में खूब एन्जॉय कर रहे हैं।