IIT

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) अब एक साल का MTech कोर्स कराएगा। IIT काउंसिल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस प्रस्ताव पर लंबे समय से विचार चल रहा था। यह फैसला 27 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया है।

यह माना जा रहा है कि इस कदम के बाद पेशेवरों के साथ ही इस कोर्स में आईआईटी के उन छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी, जो रिसर्च वर्क करना चाहते हैं। HT में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि अच्छे रिसर्च के लिए MTech programme बहुत जरूरी है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपना मास्टर्स का कोर्स पूरा करें। छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद ही नौकरी मिल जाती है। ऐसे में यह कोर्स उन छात्रों के लिए हो सकता है।