पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने एल्बम ‘पर्पज’ के प्रमोशन के लिए मुंबई आए थे। 23 वर्षीय जस्टिन नीबर ने मुंबई के डी. वाय पाटिल स्टेडियम में बुधवार रात 8 बजे परफॉर्म किया। जस्टिन ने अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी। इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे।
जब सब बॉलीवुड हस्तियों सहित और भी प्रशंशक कॉन्सर्ट में पॉप सिंगर बीबर के लिए चीयर कर रहे थे। तब एक सेलिब्रिटी ने साबित कर दिया कि वह जस्टिन बीबर के सबसे बड़े फैन हैं और वो फैन कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हैं।
यह भी पढ़ें: बीबर के शो से नाखुश हैं सोनाली बेन्द्रे!, ट्वीट कर कहा : टाइम बर्बाद हो गया
अर्जुन तेंदुलकर काफी चोटिल दिख रहे थे लेकिन उनका संगीत और जस्टिन बीबर के प्रति प्यार उनको यहाँ तक ले आया। अर्जुन कॉन्सर्ट में बैसाखी के सहारे पहुंचे थे। लेकिन अर्जुन को ये चोट कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन चोट होने के बावजूद, वह जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में पहुंचे।
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को भारत का जस्टिन बीबर भी कहते हैं। अर्जुन और जस्टिन बीबर की शक्ल एक-दूसरे से इतनी मिलती है कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। कई लोग बातें कर रहें है कि अर्जुन और बीबर जुड़वा हैं और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर ने भी बीबर और अर्जुन के मिलते-जुलते लुक के बारे में मजेदार ट्वीट किया और लिखा, ‘हे भगवान, मैं इस बात से अनजान थी कि सचिन तेंदुलकर ‘भारत के जस्टिन बीबर’ के पिता हैं।’
आपको बता दें कि शो बाद बाद जस्टिन अपना बाकी बचा टूर छोड़कर ही जस्टिन बीबर प्राइवेट प्लेन से वापस लौट गए। कहा जा रहा था कि जस्टिन इस कॉन्सर्ट के बाद आगरा जायेंगे।
पर्पज टूर के तहत इंडिया आए जस्टिन मुंबई के कॉन्सर्ट के बाद कुछ दिन रुकेंगे। इस दौरान वह दिल्ली, आगरा और जयपुर जाने वाले थे। लेकिन अब खबर आई है कि जस्टिन ने ये पूरा प्लान बदल दिया और कॉन्सर्ट के बाद रात में ही इंडिया से निकल गए हैं।