अंकतालिका

आज इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मुंबई इंडियंस 18 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। पंजाब अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ये मैच जीतना जरूरी है अगर इस मैच में उसे हार मिलती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और प्ले ऑफ के लिए टॉप की चारो टीम क्वालीफाई कर जाएँगी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पिछले मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 167 रन बनाए थे लेकिन मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल और संदीप शर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी कर अपनी टीम को 14 रन से मैच जिता दिया।

 ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट के फर्श पर जूनियर ताहिर संग खेलते दिखे धोनी

मुंबई इडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है। पिछले मुकाबले में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई में पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कायरॉन पोलार्ड सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं। मुंबई की गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनेघन नहीं अच्छी गेंदबाजी कर रहें हैं।

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अबतक हुए 19 मुकाबलों में 10 मैच मुंबई तो 9 मैच पंजाब ने जीते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब- मार्टिन गप्टिल, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, स्वपनिल सिंह, मैट हेनरी, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा (संभावित टीम)

मुंबई इंडियंस- लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह (संभावित टीम)