आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पार्टी को चंदे की रिपोर्ट पर आयकर विभाग ने तगड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को आम आदमी पार्टी के चंदे की रिपोर्ट भेजी है। आम आदमी पार्टी की इनकम टैक्स छूट को आयकर विभाग खत्म करने का विचार कर रही है। आम आदमी पार्टी के दो लेन देन के मामलों का खुलासा अभी जल्द ही हुआ है।
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती है। आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट दी है। उस रिपोर्ट को अहम माना जा रहा है।12 मई को चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ और रिश्वत देने का आरोप लगते ही जनप्रतिनिधि को फौरन अयोग्य घोषित करने का प्रावधान हो। जन प्रतिनिधित्व कानून में जोड़े जाने की चर्चा इस पर होगी। बैठक में सभी पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रस्तावित उपाय पर भी विचार विमर्श भी हो सकता है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता व दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कि और कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तक आम आदमी पार्टी के पांचों नेताओं की विदेश दौरों की जानकारी नहीं दे देते हैं। वे अनशन पर बैठे रहेंगे। पिछले छह दिनों से कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल की मुश्किले बढ़ाए हुए है।