सर

दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गये मैच में कई रन आउट देखने को मिले। जिसमें से गुजरात ने 3 रन आउट किये दो रन आउट सर रविंद्र जडेजा ने और एक गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने करा।

ऋषभ पंत की गलती को रैना ने विकेट में किया तब्दील

गुजरात के रवींद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। जडेजा ने मैच के दौरान दो रन आउट किये। सर जडेजा ने दिल्ली की पारी के 10 ओवर में सबसे पहले मार्लन सैमयुल्स को और 12वें ओवर में एक बार फिर जडेजा कोरी एंडरसन को रन आउट किया।

VIDEO: Lightning Jadeja strikes twice…You can’t keep Mr. Ravindra Jadeja out of action on the field. Two fielding brilliances, two run-outs, two back in the hut – The Gujarat Lions #IPL

Posted by IPL – Indian Premier League on Wednesday, May 10, 2017

दिल्ली ने दर्ज की शानदार जीत
यह मैच दिल्ली और गुजरात के बीच था इस मच में दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (96) की बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात लायंस के 196 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।

अंतिम ओवर में मैच रोमांचक हो गया था। अंतिम ओवर में अय्यर के आउट हो गए थे और फिर अमित मिश्रा ने 2 गेंदों पर दो चौके लगाके टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में दिल्ली को नौ रन चाहिए थे। दिल्ली को चार गेंदों में सात रनों की दरकार थी।

श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रेयस ने दिल्ली के लिए आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 15 चौके लगाने के डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब से पहले ये रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक के नाम था जिन्होंने पिछले साल ही बेंगलोर के खिलाफ 15 चौके लगाए थे।