शख्स

कल आईपीएल का 50वां मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया। इस मैच में दूसरी पारी के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया। यह शख्स सुरेश रैना का बहुत बड़ा फैन है और वो मैदान में गुजरात लाइंस के कप्तान रैना से ऑटोग्राफ लेने आया था। बता दें कि इस शख्स ने होटल में भी रैना से मिलने की काफी कोशिश की थी लेकिन वहां वो रैना से नहीं मिल पाया और रैना से मिलने के लिए उसने यह उपाय निकाला।

फैन जब मैच के दौरान मैदान में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का ऑटोग्राफ लेने पहुंचा तब उस समय रैना फील्डिंग कर रहे थे। रैना के फैन ने घुटनों पर बैठकर उनसे ऑटोग्राफ मांगा। इस दौरान मैच रोकना पड़ा, और युवक को मैदान से बाहर निकाला गया। इस फैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। शख्‍स ने रैना के नाम की टी-शर्ट भी पहन रखी थी।

बताया जा रहा है कि उस शख्‍स का नाम रिंकू था और वो रैना का बहुत बड़ा प्रशंसक है। बता दें कि यह मैच दिल्ली और गुजरात के बीच था इस मच में दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (96) की बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात लायंस के 196 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।