कल आईपीएल का 50वां मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया। यह मैच दिल्ली और गुजरात के बीच था इस मच में दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (96) की बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात लायंस के 196 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और टीम को शानदार जीत दिलाई।
अंतिम ओवर में मैच रोमांचक हो गया था। अंतिम ओवर में अय्यर के आउट हो गए थे और फिर अमित मिश्रा ने 2 गेंदों पर दो चौके लगाके टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में दिल्ली को नौ रन चाहिए थे। दिल्ली को चार गेंदों में सात रनों की दरकार थी।
श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रेयस ने दिल्ली के लिए आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 15 चौके लगाने के डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब से पहले ये रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक के नाम था जिन्होंने पिछले साल ही बेंगलोर के खिलाफ 15 चौके लगाए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली की टीम इस सीज़न में 12 में से 5 मुकाबले जीती है। दिल्ली के अभी भी 2 मुकाबले बाकी हैं लेकिन दिल्ली प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।