शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से सुर्खियों में आईं तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीपदा के साथ अमेरिका में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चिन्मयी श्रीपदा अमेरिका के सन फ्रांसिको में एक कंसर्ट के लिए गई थी, जहां पर उनके साथ चोरी की घटना हुई है।
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में तितली गाने से फेमस हुईं चिन्मयी श्रीपदा अमेरिका में एक कंसर्ट के लिए वहां गई हुई थी। उन्होंने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर रखी थी। जहां से चोर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गये। आपको बता दें कि श्रीपदा अपनी आवाज का जादू कई फिल्मों में बिखेर चुकी हैं।
So… I got robbed. Parked Car got vandalised in the USofA. TIL – leave nothing in the car.
I was standing right by the smashed glass and— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) May 9, 2017
साउथ फिल्मों के लिए कई गाने गा चुकीं श्रीपदा ने इस चोरी की घटना की पूरी जानकारी ट्विटर पर शेयर करके दी है। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी कर दी हैं।
उन्होंने अपने ट्वीटर पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कि तो… मुझे मेरे साथ चोरी की घटना हुई है। अमेरिका में पार्क की हुई मेरी गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया है। कार में चोर ने कुछ भी नहीं छोड़ा है। सबकुछ चोरी हो गया है। मैं कार के बाहर खड़ी होकर चुपचाप देखती रही। मुझे घटना को समझने में पांच मिनिट का समय लगा।
हालांकि, इस घटना की जानकारी श्रीपदा ने पुलिस को फोन कर दे दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाएं इस एरिया में कॉमन हैं। मगर, पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज की मदद से मामले की छानबीन में जुट गई है।
Thats all was left of the back seat. Ah well. Have experienced robbery as well. ? pic.twitter.com/CAkt719mP9
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) May 9, 2017
सिंगर ने कार की तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है कि कार की बैक सीट पर ये सब बचा था। चोरी का मुझे भी अनुभव मिल ही गया।
आपको बता दें कि चिन्मयी वैसे तो तमिल प्लेबैक सिंगर हैं, मगर वो बॉलीवुड में भी बराबर गाती रही हैं। चिन्मयी अब तक ‘तितली’ (चैन्नई एक्सप्रेस 2013), ‘मेरा नाम मैरी है'(ब्रदर्स-2015), ‘तेरे बिना’ (गुरु 2006), ‘माइया माइया’ (गुरू 2006), ‘मैं रंग शरबतों का’ (फटा पोस्टर निकला हीरो-2013) जैसे गाने में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
गौरतलब है कि चिन्मयी पहली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिनके साथ ये चोरी की घटना हुई है। इससे पहले अमेरिका में अनुभवी सिंगर एसपी बालासुब्रह्मण्यम का पासपोर्ट चोरी हो चुका है।