आईपीएल 2017 में आरसीबी का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। पिछले साल की रनर-उप की टीम आरसीबी इस साल सबसे निचले पायदान पर ही रही है। आरसीबी की टीम को आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम इस सीज़न 13 में से महज़ 2 मुकाबले जीत सकी
और अब आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स भी टीम को छोड़ अपने वतन वापस लौट गए हैं। जाने से पहले डीविलियर्स ने आरसीबी के फैंस के लिए ट्वीट कर एक खास मैसेज छोड़ा है।
डीविलियर्स ने ट्वीट में लिखा, ‘आईपीएल 2017 निराशाजनक रहा. कुछ कठोर चीज़ें सीखने को मिली जिसे हम अगले साल अमल में लाएंगे! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने परिवार के साथ खुश हूं।’
A disappointing #IPL2017. Some tough lessons learnt that we take in to next year! Happy to be home with the family before the #CT17 in June.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 8, 2017
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने इस साल 216 रन बनाए हैं। आईपीएल का ये साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाते हुए 89 रनो की पारी खेली थी।
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने के बाद 2 जून से ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्रिस मोरिस, हाशिम आमला और रबाडा आईपीएल छोड़ अपने वतन वापस लौट गए हैं।