कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। जाहिर है, रिजल्ट आने के साथ ही उनके करियर को एक महत्वूपर्ण दिशा मिलने वाली है क्योंकि इसके बाद ही नंबर्स के आधार पर छात्र तय कर पाएंगे कि उन्हें कहां और किस कोर्स में एडमिशन लेना है।
हम यहां आपको बता रहे हैं कि Central Board of Secondary Education (CBSE) कब रिजल्ट जारी करने वाला है। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
इस तारीख को आएंगे रिजल्ट
– 10वीं का रिजल्ट : 2 जून
– 12वीं का रिजल्ट : 24 मई
कैसे चेक करें रिजल्ट-
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– रिजल्ट के लिंक पा क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर एंटर करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन के सामने होगा।
– अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।
क्लास 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। वहीं 10वीं क्लास की परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक हुई थी।
इस साल कठिन सवाल पर नहीं मिलेगा ग्रेस अंक
सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। मॉडरेशन नीति के मुताबिक परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि यदि कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है, तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।