आज आईपीएल-10 में आज किंग्स इंलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
कोलकाता प्ले ऑफ में लगभग अपनी जगह बना चुकी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
पंजाब की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब की टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अंकतालिका में कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर है।
किंग्स इंलेवन पंजाब: मनन वोहरा, मार्टिन गुप्टील, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, मैट हेनरी, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, स्वप्निल सिंह
कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, कुलदीप यादव, अंकित राजपूत