ईवीएम मशीन पर मचे घमासान के बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग की उस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, जिसमें कहा गया था कि कोई भी राजनीतिक दल ईवीएम में गड़बड़ी करके दिखाए। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग द्वार दी गई चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि हम तीन दिन के अंदर दिल्ली के सारे ईवीएम मशीनों को हैक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आज दिल्ली विधानसभा के एक दिन के सत्र के दौरान सौरभ भारद्वाज ने पूरे सदन के सामने EVM में टेंपरिंग का डेमो दिखाया। डेमो में सौरभ ने आम आदमी पार्टी को 10 वोट दिए, जबकि बीजेपी को 3 के सामने वाला बटन तीन बार दबाया। जब उन्होंने रिजल्ट दिखाए तो वो चौंकाने वाले थे। रिजल्ट में बीजेपी को 11 वोट मिले, जबकि उसे सिर्फ 3 वोट मिले थे।
चुनाव आयोग ने आप के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में आकर वो ईवीएम हैक करके दिखाए जिसे उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वीकार कर लिया है।