क्वालिफायर

कल आइपीएल-10 के 48वें मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एक में मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा बाल बाल बचे।

मुंबई की पारी का सातवां ओवर सिद्धार्थ कौल फेंक रहे थे। सिद्धार्थ कौल ने इस ओवर की चौथी गेंद पर बाउंसर मारा और रोहित शर्मा इस गेंद पर पुल शॉट मारने से चूक गए और गेंद की गति से बीट हो गए। 136 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही गेंद रोहित के बल्ले को जरा सा छूते हुए उनके हैलमेट पर जा लगी। इसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा और हालांकि रोहित के सिर में दर्द हो रहा था, लेकिन फिर भी वो मैदान पर रहे।

 

VIDEO: Off the bat or off the helmet? SunRisers Hyderabad thought it was off the bat, while the umpire thought otherwise and gave it NOT OUT – Rohit Sharma #IPL

Posted by IPL – Indian Premier League on Monday, May 8, 2017

रोहित शर्मा का चयन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम में शामिल है। ऐसे में अगर रोहित को लगी ये बाउंसर की चोट गंभीर होती, तो उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सवालिया निशान लग सकता था। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान रोहित को जांघ में चोट लग गई थी।