बाहुबली 2′ ने अपने रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत को कायम कर लिया था। जी हां, इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है। बाहुबली 2′ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जिसे लेकर बाहुबली का नया प्रोमो जारी किया गया है।
अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बाहुबली-2 को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी बाहुबली 2 का खुमार लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म को इंडियन सिनेमा का आदर्श माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड में तीनों खान की फिल्म रिलीज से पहले ही ऐसा माहौल होता था कि जब आप उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और 100 या उससे ज्यादा कि बिजनेस करेगी, मगर इस फिल्म ने तीनों खान और बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज के बनाए सारे रिकॉर्ड सिर्फ 10 दिनों में ही पार कर लिया है।
बाहुबली 2 अपने पहले दिन से ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में फिल्म ने सभी की उम्मीदों को धराशयी कर दिया है। ट्रेड पंडितों ने माना था कि फिल्म 1000 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन देगी। यह आंकड़ा फिल्म ने महज 9 दिनों में ही पूरी कर लिया है।
#Baahubali2 New Teaser… Jai Maahishmathi.. https://t.co/e4yYlesDI8
— Baahubali (@BaahubaliMovie) May 8, 2017
आमिर खान की पीके, दंगल और सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। आपको बता दें कि बाहुबली सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में फिल्म ने 534 करोड़ की कमाई कर ली है। जो कि सबसे ज्यादा है।