आज आईपीएल-10 में आज किंग्स इंलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
कोलकाता प्ले ऑफ में लगभग अपनी जगह बना चुकी है। गातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अंकतालिका में कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर है।
पंजाब की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब की टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है।
पिछले मैच में क्रिस लिन की वापसी ने टीम को और मजबूती दी है। सुनील नरेन और क्रिस लिन के अलावा कप्तान गौतम गंभीर शानदार फॉर्म में हैं। इनके अलावा मनीष पांडे ने भी बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उमेश यादव, नरेन, क्रिस वोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल और कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब को अब प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। मार्टिन गप्टिल, शॉन मार्श पर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा। संदीप के अलावा अक्षर और टी. नटराजन भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
पंजाब कोलकाता के खिलाफ लगातार 8 मैच हार चुकी है। अगर पंजाब ये मैच भी हार जाती है तो पंजाब आईपीएल में एक ही टीम के खिलाफ लगातार 9 हार का रिकॉर्ड बना देगी।
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: मनन वोहरा, मार्टिन गप्टिल, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मेट हेनरी, मोहित शर्मा, टी नटराजन, संदीप शर्मा
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, उमेश यादव, कुलदीप यादव