‘बाहुबली 2’ भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 1000 करोड़ के क्लब में कदम रखा है। ‘बाहुबली 2’ देश से विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू चला है, मगर इस फिल्म देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या बाहुबली पार्ट-3 आएगी या नहीं?
दुनियाभर में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही बाहुबली फिल्म हमेशा एक सवाल के साथ ही खत्म होती है। फिल्म के पहले भाग का सवाल ‘कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा’ का जवाब तो बाहुबली 2 ने दे दिया। मगर दूसरा भाग भी अपने पीछे एक सवाल छोड़ गया है। इस दूसरे भाग के अंत में भी एक नन्हें बच्चे का सवाल सुनाई पड़ा, जिसमें वह अपने दादा से पूछ रहा था कि आने वाले समय में महेंद्र बाहुबली के बच्चे ही राजा बनेंगे क्या…?
इस एक सवाल ने सबके मन में यह उम्मीद जगा दी थी कि फिल्मी का तीसरा भाग भी बन सकता है। ‘बाहुबली 2’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने भले ही इस हिट फिल्म का तीसरा भाग बनाने की संभावना से इनकार न किया हो, मगर इस फिल्मी के लेखक और निर्देशक राजामौली के पिता ने साफ मना कर दिया है कि इस फिल्म का तीसरा भाग संभव नहीं है।
बाहुबली के दूसरे भाग को ‘कहानी के अंत’ के रूप में पेश किया गया है। मगर फिर भी इसके चाहने वालों ने यह उम्मीद नहीं छोड़ी थी कि इसका तीसरा भाग भी बनेगा। यहां तक की फिल्म के निर्देशक राजामौली ने भी इस उम्मीद पर विराम नहीं लगने दिया था।
फिल्म के लेखक केवी विजेंद्र ने इसके तीसरे भाग से साफ इनकार कर सभी की उम्मीदों पर विराम लगा दिया है। विजेंद्र ने बताया कि बाहुबली की कहानी अब खत्म हो चुकी है। केवी विरेंद्र ने कहा कि फिल्मं बनने की संभावना तो नहीं है, मगर बाहुबली कॉमिक सीरीज और टीवी सीरीज जारी रहेंगी।