कानपुर देहात : बीएसएनएल की संचार सेवा को बिजली कटौती का ग्रहण लग गया है। बिजली जाने पर नेटवर्क ध्वस्त होने से मोबाइल फोन शोपीस बन जाते हैं।
बीएसएनएल की खामियां ग्राहकों के लिए सिरदर्दी बनी हैं। बिजली कटौती का संचार सेवा पर सीधा असर पड़ रहा है। बीटीएस (बेसिक ट्रांसीवर स्टेशन) व एक्सचेंज में पॉवर बैंक व जेनरेटर न होने से पूरी तरह बिजली पर निर्भरता है। बिजली जाने पर रूरा, सिठमरा, बाबूपुरवा, बनीपारा, गलुवापुर, सरगांव बुजुर्ग, रसूलाबाद, डेरापुर व झींझक की संचार सेवा धड़ाम रहती है। नेटवर्क ध्वस्त होने से मोबाइल पर बात नहीं होती है। डेरापुर के विपिन श्रीवास्तव, अमन, सिठमरा के रजोल, सुधीर, सरगांव बुजुर्ग के सुनील आदि ने बताया कि बिजली जाते की मोबाइल शोपीस बन जाता है। मंडल अभियंता फोन्स जगजीत कुमार ने बताया कि जेनरेटर संचालन के लिए डीजल नहीं मिल रहा है। कई एक्सचेंज में बैटरियां पुरानी हो गई हैं। ऐसे में विद्युत आपर्ति ठप होने पर नेटवर्क चला जाता है। व्यवस्था सुधार के लिए अफसरों को समस्या से अवगत कराया गया है।