कानपुर देहात : अब राशन वितरण में गड़बड़ी कोटेदारों पर भारी पड़ने वाली है। अनियमितता मिलने पर राशन दुकान का लाइसेंस रद्द करने के साथ नई दुकान आवंटन से व्यवस्था सुधारी जाएगी। इस आशय के निर्देश खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने जारी किए हैं।
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पहल भी शुरू हो चुकी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कोटेदार व रसद माफिया का गठजोड़ किसी से छिपा नहीं है, जिसे तोड़ना चुनौती बन गया है। इसके लिए राशन की कालाबाजारी और वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के लाइसेंस रद्द कर नई दुकान आवंटन के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त अजय चौहान ने नई रणनीति से जिला प्रशासन व आपूर्ति विभाग के अफसरों को अवगत कराया है। इसमें साफ कहा है कि गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के लाइसेंस रद्द कर नई दुकान आवंटन कर वितरण व्यवस्था सुधारी जाए। एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्त ने बताया कि कोटेदारों की कार्य प्रणाली का आकलन शिकायतों के आधार पर होगा और फिर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डीएसओ व सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है।