अर्जेंटीना/बार्सिलोना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जैसा दिखना ईरान के स्टूडेंट को काफी भारी पड़ा रहा है। 25 वर्षीय रेजा परातेश हूबहू मेसी के जैसे दिखते हैं। हाल ही में ईरान के शहर हमेदान में जब परातेश सड़कों पर निकले तो फुटबॉल फैंस उन्हें मेसी समझ बैठे और उनके साथ सेल्फी लेने लगे, जिसके कारण वहां भीड़ जमा हो गई. इस दौरान परातेश ने बार्सिलाना की जर्सी पहनी हुई थी।
जिसके कारण वह कई बार जेल जाने से भी बचे हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि परातेश को मेसी का हमशक्ल होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
सड़क पर फैंस की भीड़ जमा होने से वहां पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को परातेश को अपने साथ लेकर वहां से ले जाना पड़ा।
आपको बता दें कि अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल कप्तान बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी को टैक्स चुराने के आरोप में 21 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। स्पेन की एक अदालत ने मेसी के साथ ही उनके पिता जॉर्ज को भी तीन मामलों में दोषी पाया है। हालांकि अभी मेसी और उनके पिता के पास वहां के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मौका है और वो फिलहाल जेल नहीं जाएंगे।