संदीप

कल आईपीएल-10 में रविवार रात खेले गए मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अंपायर से भिड़ गए। जिसके कारण उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

संदीप शर्मा पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर नियम-2.1.5 के अनुसार मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। इस सजा को संदीप ने स्वीकार कर लिया है। इस वजह से इस मामले में आधिकारिक सुनवाई नहीं की जाएगी।

मुकाबले के दौरान संदीप की गेंद को अम्पायर ने नो बॉल करार दिया गया था। यहां देखें पूरा वीडियो

VIDEO: When it got hot out there in the middle…Things got a bit heated up when Glenn Maxwell & Sandeep Sharma were not…

Posted by IPL – Indian Premier League on Sunday, May 7, 2017