आज आईपीएल 2017 का 48वां मैच आज रात के आठ बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। मुंबई इंडियंस पहले से ही 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। हैदराबाद के अभी अपने 12 मैच में 13 ही अंक है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों मैच हारे हैं। पिछले मैच में भले ही सनराइजर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ले पिछले मैच में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट से अपने घरेलू मैदान पर करीबी 12 रनों से हार झेलनी पड़ी।
पिछले मैचों में शिखर धवन, केन विलियमसन और युवराज सिंह ने बैट से अच्छे फॉर्म में हैं। मोइसेस हेनरिक्स और नमन ओझा हर समय रंग में नजर नहीं आए हैं। गेंदबाजी सनराइजर्स की मजबूत है। भुवनेश्वर कुमार अभी भी लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सिद्धार्थ कौल अंतिम ओवरों में खूब बढ़िया साबित हुए हैं।
मुंबई इंडियंस के जोस बटलर अपने स्वदेश लौट गए हैं और क्रुणाल पांड्या अभी भी स्वस्थ नहीं है तो मुंबई इंडियंस पिछले मैच ही वाली अंतिम एकादश के साथ मैदान पर उतर सकती है।मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम में नितीश राणा , हार्दिक पांड्या या कायरॉन पोलार्ड, सभी ने रनों का अंबार लगाया है।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और मैकलेनिघन ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्चा रखा हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), लेंडल सिमंस, नितीश राणा, रोहित शर्मा(कप्तान), कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैकेलेनिघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित अंतिम एकादश: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, नमन ओझा(विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।