वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि 1 जुलाई से GST का लागू होना तय है। लेकिन इससे वस्तुओं के दाम में कोई महत्त्वपूर्ण वृद्धि नहीं होगी। जीएसटी को सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए जेटली ने कहा कि GST से राज्य और केंद्र के स्तर पर लगने वाले करों के स्थान पर एक राष्ट्रीय बिक्री कर लगेगा।
GST लागू होने से महंगाई बढऩे के प्रश्न पर जेटली ने जवाब में कहा कि जहां तक मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होगा। यदि ऐसा होता भी है तो यह अस्थाई प्रभाव होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन के बाद राज्य संबंधित राज्य जीएसटी कानून पारित कर रहे हैं. यह प्रक्रिया जारी है और उन्हें इसमें कोई कठिनाई नजर नहीं आती।
जेटली ने टोक्यो में सीआईआई-कोटक निवेशक गोलमेज सम्मेलन में कहा कि उनकी अध्यक्षता और हर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली जीएसटी परिषद अगले कुछ दिनों में विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के लिए कर की दर को अंतिम स्वरुप प्रदान कर देगी। जेटली ने कहा कि देश एक जुलाई से अप्रत्यक्ष करों को आसान बनाने के सही रास्ते पर है।
GST परिषद की अगली बैठक 18-19 मई को होगी जिसमें कर की दरों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।