अक्सर हम देखते हैं कि हमारे शरीर के कुछ हिस्से जैसे कोहनी, घुटने, अंडरआर्म्स काले पड़ गए हैं। जोकि देखने के काफी भद्दे और एम्बैरसिंग भी लगते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई ज़रूरत नहीं हैं। हम आज आपको एक ऐसा घरेरू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसको इस्तेमाल करके आप अपनी अनइवेन टोन को इवन कर सकते हैं।
– सबसे पहले एक कटोरी में एक टेबलस्पून मैदा लें। इसमें एक टेबलस्पून चावल का आटा मिलाएं। इस मिक्सचर में एक टी स्पून शहद मिलाएं। शहद आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है और इससे स्किन में ग्लो भी आता है। इसमें एक चुटकी हल्दी का पाउडर मिलाएंगे। हल्दी अपने औषधीय गुण की वजह से बहुत सारे फेस मास्क में इस्तेमाल की जाती है। अब इस मिक्सचर में दूध मिलकर पेस्ट बना लेंगे।
अब इस पेस्ट को डार्क बॉडी पार्ट्स पर हल्का-हल्का स्क्रब करते हुए लगाइये। २० मिनट तक स्क्रब करिये। अगर बॉडीपार्ट ज़्यादा डार्क है तो 25 से 30 मिनट तक स्क्रब करिये। उसके बाद आप ठन्डे पानी से धो लीजिये। आप देखेंगे कि आपका डार्क बॉडी पार्ट काफी हद तक लाइट हो गया है।