आज शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा की जाती है, जिंदगी में आए दिन अगर कई प्रकार की परेशानियां भी आपको घेरे रखती हैं, तो आज की हमारी इस खबर से जानिए कि आप कैसे शनि देव की कृपा पा सकते हैं।
जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की कृपा होती है, उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। व्यक्ति की कुंडली में साढ़ेसाती और ढय्या होने पर ये उसकी सफलता में बाधक बनती है। शनिवार के दिन किए गए कुछ उपायों से शनि देव प्रसन्न होते हैं, जिससे आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
उपाय-
1.) हर शनिवार के दिन तिल, आटा, शक्कर तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें, उसके पश्चात इस मिश्रण को चींटियों को खिला दें।
2.) दान करने से पुण्य मिलता है, इसलिए काला तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन का दान करें, इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा हम पर बनी रहती है।
3.) आज के दिन बंदरों को गुड़ व चना जरूर खिलाएं, ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। हनुमान जी की आराधना करने से शनि दोष का सामना नहीं करना पड़ता है।
4.) शनिवार को पूजा करते समय शनिदेव जी को नीले फूल अर्पित करें, साथ ही शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला में जाप करें। 108 बार मंत्र का जाप करें। प्रत्येक शनिवार ऐसा करने से साढ़ेसाती और ढय्या से मुक्ति मिलती है।
5.) शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठने के बाद स्नान करने के बाद एक कटोरी में तेल लेकर अपना चेहरा देखें और फिर उस तेल को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भाग्य संबंधी बाधाएं भी दूर होती हैं।