भारत की लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का पहला रैक बनकर तैयार हो गया है। इसके एक कोच को बनाने की लागत 3 करोड़ 25 लाख रुपये है। मगर जब भी हाई स्पीड ट्रेनों की बात आती है, तो सबसे पहले जापान का नाम ही सामने आता है।
हाल ही में जापान ईस्ट रेलवे की पहली लग्जरी बुलेट ट्रेन ट्रैक पर उतार दी गई है। शिका-शिमा नाम की ये 2 मंजीला ट्रेन का टिकट 1 हजार डॉलर यानी साढ़े 6 लाख रुपये है। ये 1 मई को टोक्यो से रवाना होकर 4 मई को होक्काइदो आईलैंड पहुंची है।
ट्रेन में 17 गेस्ट कंपार्टमेंट्स हैं। हरेक कंपार्टमेंट सिर्फ दो पैसेंजर्स के लिए ही है। इसके साथ ही हर कंपार्टमेंट में बेडरूम के साथ दो एयरकंडीशंड बाथरूम भी हैं। इस दो मंजिला ट्रेन होटल, रेस्टोरेंट, स्पा, डांस क्लब और जिम की फैसिलटी से लैस है। पैसेंजर्स के खाने-पीने और सभी फैसिलिटी का चार्ज उसके टिकिट में ही शामिल रहेगा।
इसके साथ ही ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। मनपसंद खाने-पीने से लेकर महंगी-महंगी शराब की भी व्यवस्था की गई है। ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए एक हाईटेक हॉस्पिटल की फैसिलिटी है। इसका चार्ज भी टिकिट में ही शामिल रहेगा। ट्रेन को ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने पोर्शे, फेरासी, मेसेराटी कार के मॉडल की तर्ज पर डिजाइन किया है। ट्रेन के सफर के लिए मार्च से ही बुकिंग शुरू हो गई थी। पूरी ट्रेन अगले 8 महीनों के लिए बुक हो चुकी है।
ट्रेन पहले दिन टोक्यो से हकीनोह, दूसरे दिन नारुको ऑनसेन, तीसरे दिन इकिनोसेकी और चौथे दिन होक्काइदो आईलैंड पहुंची। ट्रायल के चलते इसकी स्पीड धीरे-धीरे बढ़ाई गई। इस तरह टोक्यो से यूजावा तक आने-जाने में इसे दो दिन और दो रातों का समय लगा।