ताहिर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का एक और बेहतरीन नजारा पुणे एयरपोर्ट पर देखने को मिला। धोनी साउध अफ्रीका के स्पीनर इमरान ताहिर के बेटे गिबरान के साथ एयरपोर्ट के वेटिंग रूम के फर्श पर ही बैठकर खेलते नजर आयें। धोनी का ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को पता चला कि उनकी फ्लाइट लेट है। तब धोनी जूनियर ताहिर गिबरान के साथ खेलने लगे।

आईपीएल के 43वें मैच में विराट के और मैक्सवेल होंगे आमने-सामने

धोनी को फर्श पर बैठते देख इमरान ताहिर भी अपने बच्चे के साथ फर्श पर बैठ गए। फोटो में आप खुद देख सकते हो कि कैसे धोनी नीचे बैठकर उस बच्चे के साथ खेलने में व्यस्त हो गएँ।

Looks like #Supergiant Tahir Jr. is a big @mahi7781 fan!? Learning from the best? #RPSG #MahirTahir #RangWahiJungNayi

A post shared by Rising Pune Supergiant (@punesupergiants) on

धोनी ने अपनी बच्ची जीवा के संग खेलते हुए उनका बहुत सारा वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। इमरान ताहिर और धोनी दोनो ही पुणे के लिए खेल रहे हैं. इसलिए सफर भी साथ कर रहे थे। आपको बता दें कि इमरान ताहिर कह चुके हैं कि वो धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। उनके साथ खेलना किसी बड़ी उपलब्धी से कम नहीं है।