अालिया भट्ट

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नया अवतार सामने आया है, जिसे देखकर आपकी निगाहें उन पर से हटने का नाम भी नहीं लेंगी। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर आग लगाने के लिए तैयार है।

दरअसल, आलिया भट्ट की कुछ टॉपलेस तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें उनके फोटोशूट की हैं, जो कि मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने खीचीं हैं। इन तस्वीरों में आलिया न्यूड नजर आ रही हैं।

इससे पहले आलिया की एक और टॉरलेस तस्वीर सामने आई थी। ये फोटोशूट भी उन्होंने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए ही थी। इस तस्वीर में आलिया पानी में टॉपलेस नजर आ रही थी।आपको बता दें कि आलिया बहुत ही जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे।

 

1. देखें अालिया भट्ट की टॉपलेस तस्वीरें-

2. देखें अालिया भट्ट की टॉपलेस तस्वीरें-

3. देखें अालिया भट्ट की टॉपलेस तस्वीरें-

4. देखें अालिया भट्ट की टॉपलेस तस्वीरें-