राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में भी ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। बच्ची को देखकर डॉक्टर्स से लेकर हर कोई हैरान है। इस बच्ची के पेट पर अतिरिक्त सिर निकला हुआ है।बच्ची ने जब जन्म दिया तो उसके शरीर पर दो सिर थे। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि दूसरा सिर बच्ची के पेट पर लगा हुआ था और इस पेट के साथ एक अतिरिक्त हाथ भी था जिसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर इस बच्ची को नई जिंदगी दी है। कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में बच्ची के पेट पर निकले सिर को हटाया गया। वहीं गर्दन के पास के अतिरिक्त हाथ को भी निकाल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भीलवाड़ा के जहाजपुर में महिला ने सीजेरियन इस बच्ची को जन्म दिया था। माता पिता इस बच्ची को देखकर घबरा गए थे। बच्ची को जयपुर रैफर किया गया था, जहां 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्ची को नई जिंदगी दी गई। अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।