चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया टेस्ट खोजा है। इसके माध्यम से विभिन्न तरीकों के कैंसर को डायग्नोज किया जा सकेगा। खास बात ये है कि इस टेस्ट की कोई लंबी-चौड़ी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि ये केवल खून की एक बूंद से होगा।
ये टेस्ट सिंघुआ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने विकसित किया है। इसके तहत Hsp90a protein की एक टेस्ट किट होगी, जिसका क्लिनिकल यूज किया जाएगा।
ये टेस्ट लियू योंगजांग और उनकी टीम ने विकसित किया है। इन्होंने आर्टिफिशियल Hsp90a protein बनाया है, जो प्रोटींस को रिग्रुप करने का काम करता है और जिसकी मदद से कैंसर की पहचान में मदद मिलती है।
इस टेस्ट किट को चीन के आठ अस्पतालों में 2,347 मरीजों पर प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि यह विश्व में अपनी तरह का पहला प्रयोग है जो कैंसर की पहचान करने में सफल रहा है। अब उम्मीद की जा रही है कि सर्टिफाइड होने के बाद ये किट चीन और यूरोप के बाजारों में उतारी जाएगी।
कितना भयानक होता है कैंसर
साल 2015 में करीब 90 मिलियन लोग दुनिया में कैंसर से पीडि़त थे। एक स्टडी के मुताबिक हर साल करीबन 14 मिलियन लोग कैंसर की चपेट में आ जाते हैं। दुनिया में होने वाली मौतों में से 15 प्रतिशत मौतें कैंसर के कारण होती हैं।