आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीमें आमने- सामने होंगी। यह मैच रात 8 से शुरू होगा। फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली में खेला जायेगा।
दिल्ली डेयरडेविल्स जहां छठवें नंबर पर है वहीं गुजरात लायंस सातवें नंबर पर है। इन दोनों टीमों को अगर प्लेऑफ में जगह बनाना है तो यहां से हर मैच जीतना जरूरी है।
गुजरात लायंस ने इस सीजन में कुल 7 मैच हारे हैं। जिसकी वजह से उनकी राह मुश्किल हो गई है। फिरोजशाह कोटली की पिच पर स्पिनर को मदद मिलने की संभावनाएं हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने पिछले मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की तो लगातार पांच हार झेलने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली डेयरडेविल्स अपनी टीम में जयंत यादव की जगह शाहबाज नदीम को शामिल कर सकती है। सैम बिलिंग्स जो अपनी टीम इंग्लैंड से जुड़ गए हैं। 7 मई तक कगीसो रबाडा और क्रिस मॉरिस दिल्ली टीम के साथ जुड़े रहेंगे जो उनके लिए अच्छी खबर है।
मोरिस सुरेश रैना को 17 गेंदों में तीन बार आउट कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 रन दिए हैं। वहीं ब्रैंडन मैक्कलम को वह 13 गेंदों में दो बार आउट कर चुके हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, करुण नायर(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, एंजेलो मैथ्यूज, शाहबाज नदीम/ जयंत यादव, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी।
गुजरात लायंस संभावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना(कप्तान), एरन फिंच, ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, प्रदीप सांगवान, बेसिल थम्पी, अंकित सोनी।