पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को लीगल नोटिस भेजकर 60 मिलियन डॉलर के मुआवजे की मांग की है। दोनों देशों के बीच 2015 से 2023 तक 6 सीरीज कराने का करार तोड़ने के लिए पीसीबी ने लीगल नोटिस भेजकर भारत पर आरोप लगाया है।
पीसीबी ने कहा ‘ लंदन में बैठी हमारी लीगल टीम ने काफी मजबूत लीगल केस बनाया है और बीबीसीआई से हर्जाने की मांग की है।’ पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लीगल नोटिस को आज ही भेजा गया है।’
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीसीसीआई को दी धमकी
दोनों देशों के क्रिकेट बॉडी के बीच साल 2014 में करार हुआ था। इस द्विपक्षीय सीरीज रद्द हो जाने के कारण PCB के मुताबिक उन्हें करीब 200 से 300 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने लीगल नोटिस में बीबीसीआई पर आरोप लगाया है कि आईसीसी अधिकारियों के सामने साइन हुए एमओयू के बावजूद भारत उसपर अमल नहीं कर रहा है।
आपको बता दें कि साल 2014 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज होने थी लेकिन दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर तनाव के कारण भारत ने सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।