arrest

फैजाबाद, उत्तर प्रदेश में फैजाबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब अली मामले में यूपी एटीएस लगातार उसके सहयोगियों की धरपकड़ जारी रखे हुए है. पिछले चौबीस घंटे में यूपी एटीएस ने तीन आईएसआई एजेंट गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है.

बुधवार को आफताब की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद यूपी एटीएस ने उसके सहयोगी अल्ताफ कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया था. आज गुरुवार को यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर अल्ताफ के एक और साथी जावेद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अल्ताफ को एटीएस ने मुंबई की युसुफ मंज़िल, अग्री पाडा से गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि जावेद को ही पाकिस्तान से पैसा जमा करने के निर्देश मिलते थे और उसके बताने पर अल्ताफ ने खाते में पैसे जमा कराए थे.
उसके पास से पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि उसने पाकिस्तान स्थित एजेंट के निर्देश पर फैजाबाद के आफताब के खाते में जासूसी के एवज में पैसा जमा किया था. इधर इन्हीं पैसों की एवज में आफताब सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान भेजता था.
उन्होंने बताया कि जावेद से महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिल कर उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में अभी और एजेंट के नामों का खुलासा होने की उम्मीद है. दोनों अभियुक्त अल्ताफ कुरैशी और जावेद को गुरुवार को मुंबई में न्यायालय में इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा.