Amazon

यदि आप जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में नौकरी करने के सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अमेजन भारत में सात नए गोदाम बनाने की योजना बना रही है, जिस वजह से देश की लगभग 4000 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

दरअसल इस समय भारत में Amazon और फ्लिपकार्ट के बीच में जोरदार कॉम्पटीशन चल रहा है। जिस वजह से अमेजन की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है।

आपको बता दें कि अमेरिका स्थित इस कंपनी ने भारतीय बाजार में पांच अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इस साल जून के आखिर तक कंपनी के गोदाम या फुलफिल सेंटरों की संख्या 41 होगी।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना का कहना है कि इन नए गोदाम से हमारी भंडारण क्षमता पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। हम भारत में अपने कारोबार के विस्तार के मुताबिक अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में आगे भी इसी तरह निवेश करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस साल कुल 14 गोदाम स्थापित किए जाए जाएंगे, जिससे कुल संख्या 41 हो जाएगी। अखिल ने हालांकि इनमें किए जाने वाले निवेश का ब्यौरा नहीं दिया है। पिछले महीने अमेजन डॉट इन ने सात गोदाम स्थापित करने की घोषणा की थी, जो मुख्य रूप से फर्नीचर और बड़े एप्लायंसेज के लिए होंगे।