आईपीएल 10 में आज सीजन का 41वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है।
कोलकाता ने अब तक 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उन्हें सिर्फ 3 में हार मिली है। टीम प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। गंभीर ने 10 मैचों में (387 रन) बनाए हैं। गंभीर के अलावा उथप्पा ने 10 मैचों में (384), मनीष पांडे ने 10 मैचों में (304) बनाए हैं।
विकेट लेने के मामले में कूल्टर नाइल और वोक्स बराबरी पर हैं और दोनों (11) विकेट और उमेश यादव (9), कुलदीप यादव (8), सुनील नारायण ने (6) विकेट हासिल किए हैं।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट में कप्तान स्मिथ ने 9 मैचों में (324 रन) बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी (259), बेन स्टोक्स (230), अजिंक्य रहाणे (215), धोनी (199) और मनोज तिवारी के नाम (182) रन हैं।
गेंदबाजी में पुणे की टीम कोलकाता से बहुत ही पीछे है। इमरान ताहिर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा (16) विकेट लिए हैं। ताहिर के अलावा जयदेव उनादकट (10), बेन स्टोक्स (6), डेनियल क्रिश्चियन और शारदुल ठाकुर ने 5-5 विकेट लिए हैं।
कोलकाता : सुनील नारायण, गौतम गंभीर, रॉबिन उथ्पपा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नाथन कूल्टर नाइल, उमेश यादव, कुलदीप यादव। (संभावित प्लेइंग इलेवन)
पुणे: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, एम एस धोनी, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर, इमरान ताहिर। (संभावित प्लेइंग इलेवन)