भारतीय धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह हमेशा से ही दूसरों की मदद के लिए आगे आते रहें हैं। कुछ ऐसा ही पल हमे कल आईपीएल के 40वे मैच में देखा गया। यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में युवराज सिंह ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने सभी लोगो के दिल को जीत लिया और अपनी खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मुकाबले में युवराज सिंह ने दिल्ली के बल्लेबाज के जूते के फीते बांधे। जिससे उनकी अच्छी खेल भावना का पता चलता है।
Senior? says who? Glad to help you mate! – @YUVSTRONG12 #SpiritofCricket #DDvSRH pic.twitter.com/UB2AnRUfig
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2017
ऐसा युवराज ने आईपीएल में पहली बार नहीं किया है बल्कि इससे पहले भी ऐसा ही कुछ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान देखने देखने को मिला।
जब कोलकाता के रॉबिन उथप्पा, हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल से भिड़ गये। युवराज सिंह ने आकर उथप्पा को समझाया और मामले को शांत कराया।
कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में जब सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उथप्पा ने चौका मारा और वापिस जाते हुए कौल को कंधे से धक्का मारा था।